Connect with us

Uncategorized

युवा साइकिलिस्ट प्रदीप राणा 7000 किमी दूरी पार कर वियतनाम पहुंचे,उनकी बातचीत पढ़ें@हिलवार्ता

उत्तराखंड के युवा साइकलिस्ट प्रदीप राणा ने 7000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है अभी हिलवार्ता से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रदीप वियतनाम पहुँच गए हैं ।

साइकिल से शांति सद्भाव का संदेश लेकर चले इस युवा ने अभी तकनेपाल,भूटान,बांग्लादेश,म्यांमार,थाईलैंड, लाओस और वियतनाम तक पहुचने में 84 दिन साइकिल में लगातार चलते हुए इस दूरी को पार किया है । प्रदीप ने कहा कि उसे छोटी मोटी दिकत्तों को छोड़ कोई बड़ी परेशानी नही हुई है खान पान में शुरुवाती परेशानी के बाद उसे अब पूरे यात्रा मार्ग में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है हर देश मे उसके जैसे युवा उसे अगले गंतब्य में सुरक्षित पहुचने को उत्साहित करते हैं । प्रदीप का कहना है कि सीमाओं का बंधन तब तक ही होता है जब तब हमारी मानसिकता छोटी होती है हर जगह अच्छे इंसान है और हर जगह बुरे ।

इस यात्रा में उन्होंने दुनिया को और इंसानियत को समझने की कोशिश की है और अपने मिशन की कामयाबी को इंसानियत के लिए समर्पित किया है इसलिए वह अपने मिशन में कामयाब होंगे ।प्रदीप ने बताया कि उन्हें कुछ विदेशी पर्यटक भी मिले हैं जो उसके साथ साइकिल से इन देशों में भृमण कर रहे हैं प्रदीप यात्रा के दौरान कुमाउँनी गाने गाते हैं स्थानीय देवताओं का जयकारा लगाते हैं उत्तरायणी की याद उनको आ रही है इसके लिए वह उत्तरायणी कौतिक लागी रौ बागेश्वर बाजार में गाना गाकर अपनी यादों को यूट्यूब के जरिये अपने घर परिवार तक पहुचा रहे हैं ।


ज्ञात रहे कि प्रदीप ने बिगत 11 सितंबर 2019 को अपने घर गरुड़ राइड फ़ॉर पीस के स्लोगन से अपने अभियान की शुरुवात की है ,19 सितम्बर 2019 को प्रातः कुसुमखेड़ा में न्यू मोंटेसरी स्कूल के बच्चो सहित जागरूक जनों ने प्रदीप का उत्साह वर्धन किया शुभकामनाएं दी और 20 सितम्बर को उन्होंने टनकपुर बार्डर से नेपाल में प्रवेश किया आज उनकी यात्रा का 84 वां दिन है ,प्रदीप वियतनाम से कंबोडिया, बैंकॉक,मलेशिया,सिंगापुर, ब्रूनेई,फिलीपींस,जापान,और साउथ कोरिया जाएंगे।उनकी इस साहसिक यात्रा की हिलवार्ता की तरफ से अनेकानेक सुभकामनाएँ ।

https://m.youtube.com/watch?v=aWRpx66ELpY&feature=youtu.be
प्रदीप की यात्रा वर्णन यूट्यूब पर देखा जा सकता है

ओ पी पाण्डेय

@हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags