Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के दो वरिष्ठ पत्रकारों को दिया गया सम्मान, आइये पढ़ते हैं @हिलवार्ता न्यूज़

पत्रकार हमेशा एक सजग प्रहरी के तौर पर समाज में मौजूद रहता है,सामाजिक हर ख़बर पर नजर रखता है अपनी कलम घिसता है, सरकारों के काम की विवेचना विश्लेषण करता है चेताता है, जनहित उसके जेहन में सर्वोपरि होता है. लेकिन इस दौर की पत्रकारिता में जो बिकता है वह दिखता है कुछ जानबूझकर दिखाते हैं  कुछ जबरदस्ती दिखाया जाता है या यूं कहिए जो उसे लिखवाया जाता है उसी को लिखना होता है, इसे व्यवसायिक मजबूरी कहें या दबाव, खैर इस सबके बावजूद कुछ ऐसे पत्रकार भी हैं जिन्होंने तमाम मजबूरियों के बावजूद अपनी लेखनी की धार कुंद होने से बचाये रखी है, निष्पक्ष निडर होकर अपने काम को अंजाम दिया और सम्मान भी पाया है.

सम्मानित होने वाले पहले शख्श नैनीताल में पिछले 26 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे हैं डीएसबी नैनीताल से  ही उच्च शिक्षित , 1993 से दैनिक उत्तर उजाला से जुड़े, लगातार जन मुद्दों पर लिखते रहते है  उनका नाम है श्री माधव पालीवाल । माधव ने लगातार स्थानीय समस्याओं पर अपनी नजर बनाए रखी है सीमित आर्थिक संसाधनो के वावजूद श्री पालीवाल ने अपनी लेखनी को जनसरोकारी पत्रकारिता की लाइन से डिगने नहीं दिया,नैनीझील की सफाई,झील संरक्षण,अतिक्रमण,बलियानाला सहित अनेकों संवेदनशील मुद्दों पर उनकी विशेष रिपोर्टिंग उनको भीड़ से अलग करती है,स्थानीय मुद्दों पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए उन्हें जन हित संगठन की नैनीताल द्वारा जन पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया है.सम्मानित दोनो पत्रकारों को बधाई।

दूसरे रामनगर निवासी श्री विनोद पपनै.1989 से पत्रकारिता से जुड़े हैं,बीए एलएलबी की शिक्षा ली लेकिन पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया,पत्रकारिता में 31 साल का लम्बा सफर तय कर चुके हैं,1989 में बरेली से प्रकाशित दैनिक आज से कैरियर शुरू किया,1989 से कुछ समय बरेली से प्रकाशित अमर उजाला,हल्द्वानी से उत्तर उजाला दैनिक में सेवाएं दी हैं 1990 से बरेली से अब हल्द्वानी से प्रकाशित दैनिक जागरण से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि वन्य जीव संरक्षण एवं मानव वन्यजीव सँघर्ष के बारे में लगातार लिखा है इसी वजह उन्हें कॉर्बेट फाउंडेशन से सम्मान,1993 में कोसी नदी में आयी बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त लोगो को मदद दिलाने पर भूमिहीन मजदूर संगठन द्वारा सम्मानित, तीन माह तक लगातार कोसी नदी में गिरते सीवर को रोकने के लिए अभियान को कवर करने पर सम्मानित किया गया उनके इस सीरीज की वजह रामनगर के 30 रिसोर्टज पर कार्यवाही के लिए प्रशासन को मजबूर होना पड़ा,20 हजार लोग इस मुहिम का हिस्सा बने,रोटरी क्लब, होटल एसोसिसन, पर्वतीय सभा, अधिववक्ता परिषद, रिसोर्ट होटल एसोशियसन, गणपति महोत्सव समिति, कार्बेट महोत्सव समिति,दैनिक जागरण सहित हाल उन्हें इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा सम्मान दिया गया है.
हिलवार्ता न्यूज़ डेस्क
Hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags