Connect with us

मनोरंजन

नेशनल यूथ बाक्सिंग चैम्पियनशिप उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में, सभी केंद्र शासित राज्यों सहित सभी प्रदेशो की टीमें पहुचीं, आइये पूरा पढ़िए@हिलवार्ता

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले नेशनल यूथ बाक्सिंग चैम्पियनशिप का आगाज हो रहा है,आर्क होटल स्थित हाल में राष्ट्रीय बॉक्सिंग एशोसिएसन के बैनर तले उत्तराखंड बॉक्सिंग एशोसिएसन तृतीय रास्ट्रीय युवा बाक्सिंग पुरुष/ महिला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.
प्रतियोगिता 8 जून से 13 जून तक आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में 17 से 18 साल के युवा अपनी बाक्सिंग प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.इस प्रतियोगिता में देश भर के बॉक्सिंग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं उत्तराखण्ड बॉक्सिंग ऐशो० के महासचिव श्री गोपाल सिंह खोलिया ने बताया कि नागालैंड और जम्मू कश्मीर की टीम अपने व्यक्तिगत कारणों से भाग नहीं ले पा रही है जबकि बांकी सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों से प्रतिभागियों का पहुचना शुरू हो गया है.
प्रतियोगिता में 481 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनके साथ उनके कोच सहित अन्य ऑफिसियल स्टाफ सहित कुल करीब 800 लोग इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे.जिनके रुकने खाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं सभी खिलाड़ियों को आसपास के होटलों में वातानुकूलित कमरों में ठहराया जाना है जिस हेतु 300 कमरों की व्यवस्था की गई है. यह प्रतियोगिता बॉक्सिंग एशोसिएसन अपने खर्च पर कर रहा है जिसके लिए भारतीय बॉक्सिंग संघ ने 40 लाख रुपये दिए हैं बांकी का खर्च भी अपने खुद के संसाधनों पर कर रही है.
एशोसिएसन से पूछने पर ज्ञात हुआ कि राज्य सरकार की तरफ से इस आयोजन को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है जबकि उत्तराखंड में हो रही इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन बॉक्सिंग को प्रोमोट करने का बेहतरीन मौका था उत्तराखंड के 20 बच्चे जिसमे 10 पुरुष 10 महिलाएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.एक बड़ा सवाल है कि आखिर प्रदेश के स्कूल कालेज के बाक्सिंग से जुड़े उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर एक्सपोजर के लिए जोड़े जाने में सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया, जबकि हर साल खेलों के लिए भारी बजट खपाया जाता रहा है
कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन की वजह किसी तरह का उदघाटन कार्यक्रम बॉक्सिंग संग ने स्थगित करने की घोषणा की है लेकिन कल से मुकाबले शुरू हो जाएंगे.एशोसिएसन ने बताया कि टीमों के साथ ऑफिसियल स्टाफ, कोच और प्रदेश के स्वयं सेवी वॉलिंटियर्स की मेहनत से शुरू हो रहे इस रास्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से प्रदेश में बाक्सिंग के लिए अच्छा माहौल बनेगा और प्रदेश का नाम रास्ट्रीय स्तर पर होगा,एशियन बॉक्सिंग ऐशो० एवं भारतीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, उपा० नरेंद्र निर्वाण, जन० सेकेट्री जय कोली, सहित देश के बॉक्सिंग से जुड़े बड़े नामों के इस प्रतियोगिता में पहुचने की सूचना है.अभी तक की तैयारियों को लेकर संघ ने जिलाधिकारी उधमसिंह नगर श्री नीरज खैरवाल का आभार जताते हुए प्रतियोगिता के सफल होने की कामना की है.प्रतियोगिता की सफलता के लिए प्रदेश के खेल प्रेमी उधमसिंह नगर में डटे हुए हैं.
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क
@ hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in मनोरंजन

Trending News

Follow Facebook Page

Tags