Connect with us

स्वास्थ्य

उत्तराखंड:1238 नर्सिंग स्टाफ के पदों पर आवेदन की शर्तों में बदलाव होगा,फॉर्म 16 सहित एक और शर्त होगी वापस.पूरी खबर @हिलवार्ता

हालिया उत्तराखंड सरकार ने 1238 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की घोषणा करते हुए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे । आवेदन में किसी भी 30 बेड के अस्पताल में 1 वर्ष का अनुभव एवं फॉर्म 16 मांगा गया था । इस अनिवार्यता में आवेदनकर्ता परेशान थे क्योंकि अधिकांश अस्पताल फॉर्म 16 देने में आनाकानी कर रहे थे । हल्द्वानी के एक अस्पताल में 4 साल से सेवारत नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि अस्पताल को अनुभव सर्टिफिकेट देने में कोई दिक्कत नहीं लेकिन फॉर्म 16 देने में कोई तैयार नही है । कारण साफ है कि अस्पतालों में कार्यरत अधिकांश कर्मियों का न श्रम कानूनों के तहत रजिस्ट्रेशन है न उन्हें मानकों के अनुरूप मानदेय मिलता है ।

सरकार द्वारा मागे गए उक्त मानकों में आ रही दिक्कत से सरकार को अवगत कराया गया । जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने इन दोनों मानकों में शिथिलता प्रदान करने का आदेश स्वास्थ्य सचिव को दे दिया है । 1238 पदों पर आवेदनकर्ताओं को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

Tags