Connect with us

Uncategorized

कुमायूँ मंडल के 1200 प्रवासी सूरत से काठगोदाम पहुँचे,46 बसों से जा रहे घर.हिलवार्ता

काठगोदाम में पहुचे यात्री । वीडियो सूचना नैनीताल

आखिरकार उत्तराखंड सरकार की पहल पर चली विशेष ट्रेन से प्रवासियों की पहली बड़ी खेप आज काठगोदाम नैनीताल पहुच गई है । कल प्रातः सूरत गुजरात से चली ट्रेन आज सोमवार 11.30 बजे 1200 प्रवासियों को लेकर पहुच गई ।

Special train arrival @kathgodam

दोपहर से ही स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी थी जिलाधिकारी नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शाम काठगोदाम स्टेशन पहुच कमान सम्हाली,स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई विभागों के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की टीम शाम से ही स्टेशन पर मौजूद रही ।

Buses at kathgodam to depart migrants

गुजरात से आई इस विशेष ट्रेन में कुल अलमोड़ा के 123, बागेश्वर के 291, चम्पांवत, 06 ,पिथौरागढ, 254 उधमसिंह नगर के 16,नैनीताल के 510 यात्री अपने अपने जिलों को भेजे जा रहे हैं पर्वतीय जिलों को इन यात्रियों को परिवहन निगम की 46 बसों के माध्यम से छोड़ा जाना है । जिलाधिकारी के अनुसार पर्वतीय जिले के यात्रियों की गौलापर स्टेडियम में आवश्यक मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है । जबकि एवम उधमसिंह नगर के यात्रियों की जांच बरेली रोड बैंकेट हाल में में कराए जाने के बाद उनके घर तक पहुचाया जा रहा है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags