Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड के मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवाल शुरू,पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह.पूरा पढ़ें@हिलवार्ता

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मुनस्यारी में आज से स्कीइंग कार्निवाल की शुरुवात हो गई है । आज से शुरू हो रहे इस कार्निवाल में स्कीइंग की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया जा रहा है यह महत्वपूर्ण है कि इस बेसिक कोर्स में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है । स्कीइंग के शौकीन पर्यटक इस आयोजन से खुश है साथ ही इस प्रशिक्षण से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय मे इस क्षेत्र में पर्यटक आकर्षित होंगे ।

प्रशिक्षण का आयोजन मोनाल संस्था एवम पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया है आज विधिवत उद्घटान समारोह में राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य एम पी नगवाल मुख्य अतिथि, संस्था के सचिव सुरेंद्र पवार,पर्यटन विभाग से बलवंत कपकोटी, एवम अशोक भंडारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रवि जोशी,एडवोकेट राजेन्द्र रावत,सहित मोनाल संस्था के दान सिंह बघरी ने कार्यकम को संबोधित किया उद्घटान सत्र में दीपक पँवार , मनोज कुमार,योगेश दानू ,भूपेंद्र खड़ायत,वीरेंद्र बुग्याल, राहुल कुमार ने अपने उद्बोधन में स्कीइंग की बारीकियों और इससे होने वाले फायदे पर अपनी बात रखी सत्र का संचालन डॉ0 रवि जोशी द्वारा किया गया.

इस वर्ष कई साल बाद दिसम्बर में अच्छी बर्फवारी हुई है जिस कारण सीमांत ऊंचे इलाकों में स्कीइंग जैसे खेलों की सम्भवना बड़ी है साथ ही पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं वक्ताओं ने उम्मीद जताई है कि कार्निवाल आयोजन से स्थानीय युवा जहां इसकी बारीकियों से वाकिफ होंगे वहीं इस सीजन में पर्यटन हेतु महानगरों से आये पर्यटक इसका भरपूर लुत्फ उठा पाएंगे ।

अभी तक चमोली जिले के औली में इस तरह की स्कीइंग और विंटर गेम्स् होते हैं स्थानीय लोगों ने मुनस्यारी में इस तरह की पहल का स्वागत कर खुशी का इजहार किया है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

@hillvarta. com


Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags