Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड: नहीं रहे साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त “दुधबोली”के रचयिता मथुरा दत्त मठपाल,पूरी खबर@हिलवार्ता

प्रसिद्ध कुमाउनी लेखक साहित्य अकादमी पुरुष्कार से सम्मनित रामनगर निवासी मथुरा दत्त मठपाल का आज प्रातः 7.30 निधन हो गया है । दिवंगत मठपाल कुमाउनी साहित्य की रचनाधर्मिता में जीवनपर्यंत लगे रहे । उन्होंने अपनी भाषा की समृद्धि के लिए कई लोगो को प्रेरित करने के लिए साहित्यप्रेमियों को एकसूत्र में बांधने के लिए कई सम्मेलन बैठकें आयोजित कराई । उनकी रचित दुधबोली पुस्तक उनके कुमाउनी साहित्य के प्रति सजगता और जागरूकता की मिशाल है ।

मठपाल जी को कुमाउनी, गढ़वाली भाषा साहित्य का मर्मज्ञ कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी । दोनों भाषाओं के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की ।भाषा के इतिहास को समझने जानने के लिए उन्होंने जहाँ भी लिखित साहित्य था उसे सहेज कर रखा । कुमाउनी भाषा साहित्य का उनको इनसाइक्लोपीडिया कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी ।

स्व.मठपाल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे । उनके निधन पर कुमाउनी साहित्य से जुड़े लेखक,और उनके भाषा समूह समर्थकों में मायूसी है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags