तीन दिन पहले रोहित शेखर तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है रिपोर्ट में उनका गला दबाने की बात सामने आ रही है । दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित का गला मुह तकिया से दबने जैसे लक्षण दिखे हैं ।
बताते चलें कि रोहित को साकेत मैक्स अस्पताल ले जाया गया था तब उनके नाक से खून निकल रहा था उनकी माँ उज्जवला शर्मा उस वक्त अस्पताल गई थी घर मे मौजूद पत्नी और नौकरों ने उनको अस्पताल पहुँचाने की बात सामने आई थी ।
आज आई रिपोर्ट के बाद जो सस्पेंस बना हुआ था उसके बाद अब उनकी मौत स्वाभाविक नही हत्या मानी जा रही है बताया जा रहा है कि घर के सीसीटीवी कैमरे में कुछ खराब हैं बांकी को खंगाला जा रहा है ।
रोहित की हत्या के पीछे कौन हो सकता है उसका मकसद क्या रहा होगा इसकी जांच चल रही है अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर भी लिखी गई है देखना होगा आगे इस दर्दनाक कहानी का पटाक्षेप कब और कैसे होता है ।
Hill varta.com
News desk report
एनडी के बेटे रोहित को हार्ट अटैक नहीं हुआ मारा गया है पोस्टमार्टम में गला दबाने की बात सामने आई ,आगे पढ़िए ।
Spread the love