आज हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल और टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार मुलाकात की तीनों नेताओं ने लोकसभा की पांचों सीटों पर विजयश्री मिलने पर खुशी का इजहार किया ।
लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद त्रिवेंद्र का आत्मविश्वास वापस लौटा है,दरसल पिछले छह माह से एक गुट उनके पीछे पड़ा बताया जा रहा था यहाँ तक कहा जा रहा था कि गुट को किसी बड़े सिंडिकेट का हाथ है जो मानता है कि त्रिवेंद्र रावत के रहते उसके काम नहीं हो रहे इसलिए उनको हटाया जाए.
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव नतीजों से त्रिवेंद्र विरोधियों को झटका लगा है पांचों सीटें मिलने से उनका कद बढ़ गया है बहरहाल उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं है,आज की दो बड़े नेताओं से मुलाकात भी इसी कड़ी में महत्पूर्ण मानी जा रही है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com
हरिद्वार से सांसद निशंक, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से आज देहरादून में की मुलाकात,आगे पढ़िए क्या बातचीत हुई@हिलवार्ता
Spread the love