Connect with us

Uncategorized

अगर आप वाल्व वाले N 95 मास्क पहन रहे हैं तो सावधान हो जाएं.डीजी हेल्थ की एडवाइजरी@हिलवार्ता

भारत सरकार के डीजी हेल्थ राजीव गर्ग ने राज्य सरकारों और केंद्र शाषित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों को यह कहकर चेताया है कि वाल्व लगा हुआ मास्क कोरोना संक्रमित व्यक्ति से वायरस को बाहर आने से नही रोकता है इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि वाल्व वाले एन 95 मास्क के रिश्क को ध्यान में रखते हुए इसके उपयोग के बजाय बिना वाल्व वाले मास्क ज्यादा सुरक्षित है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके बजाय कपडे के डबल लेयर मास्क अधिक सुरक्षित है जिनका उपयोग किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव कर सकता है ।

डीजी हेल्थ ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है कि छिद्र वाले चित्र वाले N 95 मास्क ना पहने जाएं, डीजी हेल्थ का कहना है कि मास्क से कोरोना वायरस का प्रचार नहीं रुकता है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि N 95 मास्क हवा में तैर रहे पार्टिकल को अंदर जाने से तो रोकता है लेकिन बाहर आने से नहीं रोकता है ऐसे में इसका प्रयोग कोविड-19 की एडवाइजरी के खिलाफ है और कहा है कि केंद्र सरकार ने अप्रैल में जारी एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा है कि लोग पूरा मुंह ढकने वाला कपड़े का मास्क पहने, जिसे पहनने के बाद गर्म पानी से धोना या नमक के पानी से धोने से किसी तरह के संक्रमण से बचा जा सकता है । ध्यान रहे कि घर में बना हुआ कहीं से भी मुंह को ढकने लायक होना चाहिए ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags