Connect with us

राष्ट्रीय

जिला निर्वाचन की महत्वपूर्ण क्लास हल्द्वानी में , लोकसभा चुनाव मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा, आइये जानें ।

हल्द्वानी 26 मार्च 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाचन में क्रिटीकल एवं वल्नरेबल बूथें पर निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान पर पैनी नज़र बनाए रखने हेतु नियुक्त 130 माईक्रो आब्जर्वरों को मंगलवार को सरगम सिनेमा हाॅल में सामान्य आॅब्जर्वर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन की उपस्थिति में गहन सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री राघवेन्द्र ने कहा कि माईक्रो ऑब्जर्वर की निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होंने कहा कि समस्त माईक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस से एक दिन पहले अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुॅचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी माईक्रो आब्जर्वर मतदान पार्टी के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है, माईक्रो आब्जर्वर सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी माईक्रो आॅब्जर्वरों का कार्य मतदान प्रक्रिया पर पैनी नज़र बनाए रखना है। उन्होंने सभी माईक्रो आॅब्जर्वरों को मौक पोल शुरू होने से मतदान खत्म होने तक मतदान केन्द्रों संचालित होने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाए रखते हुए निर्धारित 17 बिन्दुओं पर गौपनीय आख्या तथा 39 बिन्दुओं पर सामान्य आख्या रिपोर्ट निर्धारित समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को संजीदगी एवं उत्साह से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी नवाचार की संपूर्ण जानकारियों एवं दी गई,
बुकलेट का गहनता से अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि अच्छा आब्जर्वेशन तभी संभव है जब हम अपने कार्यो एवं दायित्वों के बारें मे भली भाॅति परिचित हों। उन्होंने बताया कि माईक्रो आॅब्जर्वर मतदान पार्टियों को समस्या उत्पन्न होने पर सुझाव तो दे सकते हैं परन्तु किसी भी प्रकार के निर्णय का अधिकारी सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी द्वारा ही लिया जाएगा। उन्होंने माईक्रो आॅब्जर्वरों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही घातक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी माईक्रो आॅब्जर्वरों को पूरी कत्र्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जनपद के काबिल अधिकारियों को माईक्रो आॅब्जर्वर की ड्यूटी पर लगाया गया है तथा इनमे से सबसे सीनियर माईक्रो आॅब्जर्वरों को विधानसभावार इंचार्ज बनाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डाॅ.महेश कुमार तथा प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अभिलेश शुक्ला ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को उनसे सम्बंधित कार्यों एवं दायित्वों की सूक्ष्म जानकारियाॅ दी। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता, मतदान पार्टियों के कार्य एवं दायित्वों के अलावा टैण्डर वोटर, मत रद्द करना, चैलेंज वोट, ग्रीन पेपर सील बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट, आदर्श आचार संहिता, बैलेट पैपर, टैस्ट वोट, मतदान केन्द्र पर मतदान कार्मिकों के कत्र्तव्य एवं दायित्व, वोटर हैल्प लाईन, वेब कास्टिंग, मशीनों को सील करने में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की मोहरों एवं सीलों के बारे में, टेण्डर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदान शुरू करने व समाप्ति की घोषणा, मतदान स्थगन की विभिन्न परिस्थितियाॅ, मतपत्र लेखा तैयार करने सहित निर्वाचन प्रक्रिया के सभी विषयों पर विस्तार से सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में नोडल अधिकारी माईक्रो आब्जर्वर एसएस जंगपांगी, प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी योगेश मिश्रा, माईक्रो आब्जर्वर सीडी पाण्डेय, शंभू कुमार, रमेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, राजेश वर्मा, हेमचन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह मेहता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Suchna vibahg nainital
Jaisa bheja vaisa
Hill varta. com
News desk

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags