Connect with us

सोशल मीडिया

शास्त्रीय संगीत की संध्या में चार घंटे तक मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, सितार वादन,रागों संग कत्थक नृत्य की हुई प्रस्तुति, जानने के लिए पूरा पढ़िए @ हिलवार्ता

हल्द्वानी निकोनिया में आज शास्त्रीय गायन वादन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम को “नवांकुर संगीत समारोह” नाम दिया गया था आयोजक श्री पंकज आर्य/सर्व श्री अजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उभरते कलाकारों को निखारने के लिए आयोजन किया गया है,तीन चरण में हुए कार्यक्रम को गायन वादन और नृत्य तीन भागों में बांटा गया था तीनो भागों का चार घण्टे सैकड़ों संगीत प्रेमियों ने लुफ्त उठाया,वहीं कलाकारों ने जनता का दिल जीत लिया.

दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती बन्दना से कार्यक्रम की शुरुवात की गई कार्यक्रम का पहला चरण वादन से शुरू हुआ वादन में उदीयमान सितार वादक नैनीताल के श्री प्रदीप कुमार ने राग यमन कल्याण छोटा बड़ा खयाल बजाकर शानदार प्रस्तुति दी तबले पर नैनीताल से ही आये तबलावादक श्री अमन महाजन ने संगत की.

कार्यक्रम का दूसरा चरण गायन का हुआ जिसमें शास्त्रीय गायक पंकज आर्य ने राग पुरिया धनश्री में बंदिश सुमिरो तेरो नाम,जीव दिया सब संसार “की प्रस्तुति से समा बांध दिया उनके साथ तबले पर सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री आनंद सिंह बिष्ट हारमोनियम पर भाष्कर कापड़ी और तानपुरे में प्रांजल,और राजीव कुमार ने संगत की.पंकज ने पंडित भीमसेन जोशी का भजन भी सुनाया “मन हो राम रंग रंगी”को श्रोताओं ने खूब तालियां दी.

तीसरी और आखिरी प्रस्तुति के रूप में उभरती कथक नृत्यगना शुभि मिश्रा ने तीन ताल में शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया शुभि को हारमोनियम में श्री पंकज,पढन्त में निधि भारद्वाज,और तबले में श्री आनंद सिंह बिष्ट ने संगत/ सहयोग किया,कार्यक्रम गुप्ता कंपाउंड तिकोनिया हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन भाष्कर भट्ट ने किया.

कार्यक्रम आयोजन में आकर्षित शर्मा का विशेष योगदान रहा, यहाँ सर्व श्री पीके पांडे,ओपी पांडे, संजय जोशी, सुनील तिवारी,नीरज जोशी,लोकेश जोशी,विपिन चन्द्र जोशी,भवेश पांडे,हेमा हरबोला,मीनाक्षीपांडे,गीता पांडे,वंदना गुप्ता,गौरीशंकर कांडपाल,आकाश बेलवाल,सहित कई संगीत प्रेमी उपस्थित रहे.
हिलवार्ता म्यूजिक डेस्क
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags