Connect with us

राष्ट्रीय

प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन के रेट तय,अधिक वसूलने पर कार्यवाही होगी,पढिये@हिलवार्ता

सरकार ने आज निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन के रेट तय कर दिए है। कल सरकार ने 18 प्लस को मुफ्त टीके की घोषणा की । कल हुई घोषणा में कहा गया था कि अब केंद्र वैक्सीन राज्य सरकारों को मुफ्त देगा ।

सरकार ने घोषणा की थी कि 25 प्रतिशत वैक्सीन सीधे सम्बंधित कंपनी से निजी क्षेत्र भी खरीद सकेगा । और उसके लिए शर्तें क्या और कैसी है आइये समझते हैं ।

निजी क्षेत्र में टीके के रेट इस तरह होंगे …..

कोविशील्ड -780 rs की मिलेगी जिसमें 600 वैक्सीन की कीमत,5 प्रतिशत जीएसटी और 150 रुपये सर्विस जार्ज होगा ।

कोवेक्सीन-1410 रुपये में मिलेगी, वैक्सीन की कीमत 1200 जीएसटी 60 रुपये 150 सर्विस चार्ज,शामिल है ।

जबकि स्पुतनिक-1145 में मिलेगी वैक्सीन की कीमत 948 रुपये,जीएसटी 47 रुपये और सर्विस चार्ज 150 रुपये तय कर दिया गया है ।

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अवगत कराया है कि यह सुनिश्चित करना राज्यों का काम है कि कोई भी निजी अस्पताल तय कीमत से कीमत न वसूले । किसी भी तरह की शिकायत मिलने के बाद वेक्सिनेशन सेंटर पर तत्काल सख्त कार्यवाही करने को कहा है


वैक्सीन बना रही कंपनियों द्वारा वर्तमान में घोषित कीमतों के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी क्षेत्र के लिए रेट घोषित कर दिए हैं । लेकिन इधर वैक्सीन निर्माताओं से एक सीरम इंस्टिट्यूट ने निजी क्षेत्र को कमसेकम 3 हजार डोज खरीदने और उसकी एवज में 19 लाख रुपये अग्रिम देने को कहा है । साथ ही कहा है कि ऑर्डर मिलने के 10 दिन के अंदर टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

ऐसे में निजी क्षेत्र के बड़े सक्षम अस्पताल इस डील को स्वीकार कर लेंगे । लेकिन कम पूजी वाले कोविड वेक्सिनेशन सेंटर्स के लिए यह आसान नहीं होगा ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags