Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, बाबा नीम करौली आश्रम में, आइये पूरा पढ़ते है @हिलवार्ता

उत्तराखंड की राज्यपाल राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य आज काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम पहुची हैं,आश्रम में भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी में शामिल होने राज्यपाल काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में पहुची जहां पहुच उन्होंने कथा श्रवण किया.

अल्मोड़ा काठगोदाम रुट पर कोसी नदी के किनारे बसे काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चल रही है, भागवत कथा के कथावाचक पं0 ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी हैं जिन्हें सुनने लोग दूर दूर से पहुच रहे हैं इसी क्रम में आज राज्यपाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वे यहां बाबा का आशीर्वाद लेने आयीं हैं उन्होंने कहा कि इस तरह की आध्यात्मिक स्थानों को धार्मिक पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की जरूरत है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जाए .विवेकानन्द ने भी इन स्थानों पर आध्यत्म की शिक्षा ली है अतः इन स्थानों के बारे में प्रचार के उचित कदम उठाए जाने चाहिए.
बाबा नीम करौली के पुत्र धर्म नारायण शर्मा ने राज्यपाल को पुस्तक व शाॅल भी भेंट किया। इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि काकड़ीघाट में पेयजल की समस्या है जिस पर राज्यपाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि यथाशीघ्र पेयजल की सुचारू व्यवस्था की जाय.

इस कार्यक्रम में सचिव राज्यपाल रमेश कुमार संुधाशु, ए0डी0सी0 डा0 असीम श्रीवास्तव, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत एन0एस0 भण्डारी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा,उपजिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार,पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्या, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत वीर सिंह, संजय गुप्ता, भानु गुप्ता, राम निवास अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, चैधरी जागेन्दर सिंह, चैधरी बाबू राम के अलावा अनेक क्षेत्रों से आये लोग उपस्थित थे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags