Connect with us

राष्ट्रीय

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का निधन,दिल का दौरा बना बजह.पूरा समाचार @हिलवार्ता

सर्वकालिक तेज तर्रार आईएएस अधिकारी एवं पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का आज चेन्नई में निधन हो गया है वह 87 वर्ष के थे.शेषन भारत गणराज्य के दसवें चुनाव आयुक्त हुए और उन्हें सख्त अधिकारी माना जाता था,वह 1990 से 1996 तक बतौर मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे 15 दिसंबर 1932 को केरल के पलक्कड़ में जन्मे शेषन ने चुनावो में सुधार का सूत्रपात किया उन्होंने ही मतदाता पहचानपत्र की शुरूवात की और बूथ कैप्चरिंग पर शिकंजा कसा, भारत के इतिहास में सबसे प्रभावशाली तरीके से कानून को लागू करवाने में वह सिद्धहस्त थे राजनीतिक दलों पर नकेल कसना शेषन को बखूबी आता था.

उनके कार्यकाल में चुनाव सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए जिसके लिए शेषन को हमेशा याद किया जाएगा एक ईमानदार दमदार अधिकारी को हिलवार्ता की अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि .
हिलवार्ता न्यूज
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags