Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: मेयर हल्द्वानी का एलान,प्रत्येक वार्ड में होगा सेनेटाइजेसन,फॉगिंग,मानसून से पहले नॉलों की सफाई@हिलवार्ता

कोविड के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए साफ सफाई और सेनेटाइजेसन की बाट जोह रहे लोगों को राहत की खबर है । आज निगम दफ्तर में मेयर की अध्यक्षता में फागिग, सेनेटाइजेसन और सफाई का निर्णय लिया गया ।

मेयर जोगेन्दर सिंह रौतेला ने बढ़ते हुए कोविड संक्रमण से निपटने के लिए विगत वर्ष की भांति बाजारों,निगम के सभी वार्डों में सेनेटाईजेसन करने की घोषणा की है । मेयर ने कहा है कि सेनेटाइजेसन के साथ साथ फागिग भी की जाएगी ।

नगर निगम सभागार में मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला अधिकारियों के साथ ।

बैठक में नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया,नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल,एवं सफाई नायकों की बैठक में इस अभियान को त्वरित किए जाने का निर्णय हुआ । बैठक में मानसून से पहले नॉलों एवं नालियों की सफाई के निर्देश मेयर द्वारा दिए गए । मेयर ने जनता से अपील की है कि रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक वार्ड की सफाई सेनेटाइजेसन किया जाएगा जिसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है । उन्होंने लोगों से कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुसरण करने की अपील भी की है । मेयर ने कहा कि सबके सहयोग से इस आपदा से निपटने में हम जल्द कामयाब होंगे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags