Connect with us

Uncategorized

राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेज चोरी , सरकार को पता नहीं किसने चुराए गोपनीय दस्तावेज ,कहा जांच चल रही है फिर आया सुर्खियों में राफेल ।

  • राफेल सौदे में दायर पुनर्विचार याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ज्ञात हुआ कि राफेल रक्षा सौदे से जुड़े कुछ दस्तावेज चोरी हो गए हैं सरकार की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कोर्ट को यह बात बताई कि सौदे से जुड़ी कुछ फाइलें चोरी हो गई हैं
  • रक्षा सौदे से जुड़े मामले में संसद और सड़क तक विरोध आरोप प्रत्यारोप चलते रहे हैं पुलवामा हमले के बाद इस मुद्दे की गूंज जैसे ही कम हुई  राफेल पर दुबारा बहस होने के कयास होने लगे है जैसे ही कोर्ट में सरकार और याचिकाकर्ताओ  की बहस खत्म हुई ,यह मसला सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहा है राफेल में सरकार पर आवयश्क दस्तावेजों को सुरक्षित नहीं रख पाने की बातें की जा रही हैं ।
  • पहले सरकारों  के समय भी इस तरह की घटनाएँ पब्लिक डोमेन में आती रही हैं जिनके बाद तत्कालीन विपक्ष को इसी तरह के दस्तावेजों से ज्ञात हुआ कि घोटाले हुए हैं विपक्ष को मौका मिला और उसने टूजी, कोल,अगस्ता  जैसे बड़े मुद्दों पर सरकार को खूब घेरा ,सरकार की किरकिरी झेलनी ही नहीं, सरकार गवानी पड़ी है
    इस मामले में सरकार विपक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं ।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 मार्च का समय दिया है सरकार ने कहा है कि इस मामले में दस्तावेज चुराने वालों के खिलाफ एफआईआर कर दी गई है ।
  • दैनिक अखबार में इस मामले में एक रिपोर्ट छपने के बाद सरकार को पता चलने की खबर आ रही है राफेल पर आने वाले दिनों और राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप हो सकते है ।
    लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है माना जा रहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महगाई ,रोजगार के मुददे गायब होकर राफेल जैसे मुददों तक चुनाव सीमित हो जाने के पूरे आसार हैं ।

Hillvarta news desk
 
 
 

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags