Connect with us

Uncategorized

Covid19: चुनाव में भीड़ के बीच, एक दिन में 89 हजार से अधिक कोरोना केस:खबर@हिलवार्ता

पिछली सितम्बर के बाद आज देश मे कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने आम जन की चिंता बढ़ा दी है ,पिछले छः माह तक राहत दिखाई देने के बाद आज देश मे 89 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं । पिछली 24 मार्च से लगातार 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं । सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 अप्रैल 2021 आज पिछले 24 घंटे में कुल 89129 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 714 लोगों की मौत हुई है । ज्ञात रहे कि पिछली 19 सितंबर को 92605 केस सामने आने के बाद मामलों में कमी आयी थी । भारत मे आज तक कुल कोरोना के मामले 1,23,92,260 हो गई है । अभी तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 1,15,69,241 है। जबकि संक्रमण से हुई कुल मौतों की संख्या 1,64,110 है ।

नए कोरोना स्ट्रेन को ज्यादा खतरनाक कहा जा रहा है तब इसके आंकड़े एक बार फिर से चिंतित करने वाले हैं । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनावी राज्यों में भीड़ को देखकर सोशल मीडिया में खूब चुटकियां ली जा रही हैं । चुनावों में भीड़ के लिए खुली छूट और आमजन के लिए सख्ती की मुखालफत, मीम और चुटकुलों के माध्यम से की जा रही हैं ।विगत वर्ष 22 मार्च से लॉकडाउन लगने और टीका आने के बीच सरकारी हेल्थ सिस्टम में किस कदर सुधार हो पाया है यह साफ दिख रहा है । मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ महारास्त्र पंजाब सहित सर्वाधिक कोरोना मरीज वाले राज्य दिल्ली में मरीज भर्ती की दिक्कत बताई जाने लगी है ।कोरोना के मामलों में एक पखवाड़े में ही बेतरतीब बढ़ोतरी रिकार्ड हुई हैविशेषज्ञ मानते हैं कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के सभी आवश्यक कदम जरूरी हैं ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

03/04, 11:58 O P Pandey

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags