Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमायूं विश्वविद्यालय की बीएड कॉलेजों को चेतावनी, मान्यता सम्बंधित पत्रावलियां रखें तैयार,बीड प्रवेश परीक्षा के लिए जारी हुई एडवाइजरी,पूरा पढ़े @हिलवार्ता

कुमायूं विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश में पारदर्शिता हेतु चार सदस्यीय कमेटी गठित की जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए गए है.
कुलपति आफिस ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखकर बीएड प्रवेश हेतु चार सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए संभावित प्रवेशार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने हेतु दिनाँक 18-19 सितंबर को हर्मिटेज सभागर नैनीताल,20-21 सिंतबर को एस एस जे परिसर अल्मोड़ा में आयोजित की जा रही है जिसके लिए समिति के सदस्यों के नामों की आज घोषणा भी आज कर दी गई .
समिति में संकायाध्यक्ष प्रो आर एस पथनी, प्रभारी प्रो सतपाल सिंह बिष्ट,डॉ रितेश साह उप परीक्षा नियंत्रक,डॉ अशोक कुमार सहायक परीक्षा नियंत्रक होंगे.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि कॉउंसलिंग से इतर कोई भी प्रवेश वैध नहीं माने जायँगे, साथ ही कहा कि सभी कॉलेजों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने स्तर से कोई भी प्रवेश अनुमन्य नहीं करेंगे,अवैध प्रवेशार्थीयों की परीक्षाएं विश्वविद्यालय वंचित कर सकता है,विश्वविद्यालय ने प्रवेशार्थियों को कहा है कि प्रवेश पूर्व सम्बंधित कालेज की मान्यता की जांच स्वयं कर लें किसी तरह की त्रुटि के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा.
अपने पत्र में विश्वविद्यालय ने सम्बंधित कॉलेजों से कहा है कि मान्यता संबंधित पत्रावलियों की जांच विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी जिसके लिए एक टीम औचक निरीक्षण करेगी निरीक्षण समिति द्वारा किसी तरह की कमी पाए जाने पर तत्काल कॉलेज की सम्बद्धता समाप्त कर दी जाएगी.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags