Connect with us

खेल

मोंटनेग्रो(यूरोप)में भारत का शानदार प्रदर्शन. अंतरराष्ट्रीय यूथ Boxing (महिला) में 5 गोल्ड सहित कुल 10 पदक जीते.पूरी खबर@हिलवार्ता

मोंटोनेग्रो ( यूरोप) में चल रही अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है । 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने कुल 10 पदक झटक लिए हैं भारतीय महिला मुक्केबाजी ने बिगत वर्षों में विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है ।

इस प्रतियोगिता में भारत की + 81 किलो भारवर्ग में अल्फिया पठान ने उज्बेकी मुक्केबाज कोजोरेज को 5-0 के अंतर से हारकर अपने वर्ग का स्वर्णपदक जीता है महिला मुक्केबाज सनमचा चानू ने 75 किलो वजन वर्ग में स्वर्णपदक जीता है, वहीं 51 किलो वर्ग में बेबी रोजिसाना ने उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण जीता है । 60 किलो वर्ग में विनिका ने स्वर्णपदक जीता । 69 किलो भार वर्ग में अरुंधति ने उज्बेकिस्तान की बॉक्सर को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता ।

Lucky rana( uttarakhand ) silver medalist with head coach women india , Bhaskar bhatt @ Montenegro

48 और 75 किलो भार वर्ग में गीतिका और राज साहिबा ने सिल्वर मेडल जीता है । जबकि 64 किलो वर्ग भार में उत्तराखंड की लकी राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई ,लक्की राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है ।

54 और 57 किलो भर वर्ग में ब्रोंज मेडल भी भारतीय मुक्केबाजों के नाम रहा नेहा ने 54 किलो और प्रीति ने 57 किलो का ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया है ।

इस तरह मोंटेनीग्रो में भारत ने 5 गोल्ड 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते ।भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम यूथ महिला बॉक्सिंग कोच भाष्कर भट्ट ने हिलवार्ता को बताया कि भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया , कुल 10 पदक अपने नाम किये जो भारतीय मुक्केबाजों की कड़ी मेहनत लगन का नतीजा है,


इंडिया यूथ वुमेन के हेड कोच भाष्कर भट्ट के नेतृत्व में भारतीय टीम की सफलता पर भारतीय बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने हर्ष व्यक्त कर टीम को बधाई दी है ।

उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक निर्वाण मुखर्जी,उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव, गोपाल सिंह खोलिया, धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट,जोगेंद्र बोरा,अंतरराष्ट्रीय रेफरी जोगेंद्र सौंन, नवीन टम्टा,भुवन तिवारी सहित खेल प्रेमियों, बॉक्सिंग ऑफिसियल ने खुशी जाहिर की है ।,

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

यह भी पढ़ें .

Haldwani.उत्तराखंड की बेटी यूरोप में दिखाएगी अपने मुक्के का दम.पूरी खबर @हिलवार्ता http://hillvarta.com/lucky-rana-selected-for-international-youth-championship-held-in-europe-from-16-to-22/

हल्द्वानी :भारतीय बॉक्सिंग के पितामह कैप्टन हरि सिंह थापा का निधन.पूरी खबर@हिलवार्ता http://hillvarta.com/father-of-indian-boxingcoach-hari-singh-thapa-passed-awayhe-was-89-read-whole-news/
भारतीय मुक्केबाजी (boxing)संघ के दुबारा अध्यक्ष बने अजय सिंह.पूरी खबर@हिलवार्ता http://hillvarta.com/ajay-singh-re-elected-president-of-boxing-sangh-of-indiaread-news-at-hillvarta/

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

Tags