उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है कुल मिलाकर 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान की खबरें आ रही है अधिकतर शहरीय छेत्रों में लंबी लाइन देखी गई है वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग धीरे धीरे मतदान स्थलों तक आ रहे हैं ।
कई जगह evm में खराबी की खबरें है जिन्हें बाद में दुरुस्त कर दिया गया है अलमोड़ा बागेश्वर चम्पावत जिले के कुछ ग्रमीणों में 11 बजे तक खाता तक नहीं खुला बाद में लोग मतदान को पहुचने की खबर है
इधर तराई में भी कई बूथों पर लोगों में लोकसभा चुनाव में घर से निकलने की आस उम्मीदवार लगाए बैठे हैं। इन छेत्रो में भी कम मतदान की खबरे आ रही हैं ।
शाम तक सही तस्वीर सामने आ जायेगी एक घंटा शेष है अधिक लोगों को मतदान के लिए लाने की कोशिशें दलों समर्थक कर रहे हैं ।
Election desk
@hillvarta .com
Spread the love