Connect with us

उत्तराखण्ड

पेन कार्ड की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त

आधार से डाटा चोरी रोकने की जद्दोजहद अभी जारी है कि दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर हुई है जिसमें बैंको द्वारा लोगों के पेन कार्ड की जानकारी रेटिंग एजेंसियों साझा करने को रोकने की अपील की गई थी ।

अभिजीत मिश्रा की ओर से एडवोकेट पायल बहल मिश्रा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि *बैंक* खाताधारक की सहमति के बिना लेनदेन वित्तीय आंकड़ों की जानकारी साझा नहीं कर सकते , याचिका स्वीकार कर सुनवाई पर जस्टिस राजेन्द्र मेमन और जस्टिस वी के राव ने इस पर वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक आफ इंडिया से जबाब दाखिल करने को कहा है ।

जब भी ग्राहक बैंक में किसी प्रकार का लोन लेने जाता है तब बैंक मैनेजर खाताधारक का पेन नम्बर रेटिंग साइट पर डालकर यह देखता है कि आपको कितनी धनराशि का लोन मिल सकता है , दरसल आपकी हैसियत आपके द्वारा बैंक में हुए लेनदेन और आपकी अलग अलग बैंक में सेविंग्स आदि को मिनटों में स्क्रीन पर ले आना सब रेटिंग एजेंसियों का काम है , अभिजीत ने इसी जानकारी साझा होने पर सवाल उठाया है ।

Hillvarta desk

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags