उधमसिंहनगर -आखिर तीन तलाक मामले में हो ही गई गिरफ्तारी जो इस प्रकार का नए कानून बनने के बाद का प्रदेश में पहला मामला है , नानकमत्ता पुलिस इंस्पेक्टर डी आर वर्मा ने बताया कि अतीक अहमद को किया गिरफ्तार कर लिया गया है ,अतीक की पत्नी रबीना ने तीन तलाक मामले में मुकदमा दर्ज कराया था, 21 नवंबर को नानकमत्ता में हुई इस घटना के बाद से ही अतीक फरार चल रहा था ।
Spread the love