रुद्रपुर में कल होने वाली मोदी की रैली में कुमायूं सहित उतराखण्ड से एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटने की बात कही जा रही है ,अधिक भीड़ के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके इंतजाम किए जा रहे हैं व्यवस्थाओ को बनाने में प्रसाशन के हाथ पांव फूले हुए हैं इस बात को समझा जा सकता है कि प्रशाशन ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है विपक्षी चुटकी ले रहे हैं कि प्रधानमंत्री से कार्यक्रम से आखिर डरने की क्या बात है उनके आने पर तो और सुरक्षित महसूस होना चाहिए ।
चुनावी पंडित मानते हैं कि मोदी कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद नही है उनका विशुद्ध पार्टी सूत्रों से भी अभी पत्ते नहीं खुल रहे कि मोदी क्या बड़ी घोषणा करेंगे राजनीतिक जानकर मानते हैं कि प्रदेश के गरीब सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण ,आल वेदर रोड,सहित अपनी सरकार के कामों को ही बताने भर तक केंद्रित रहेगा ।
स्थानीय सांसद कुछ स्थानीय मुद्दों जिसमे हल्द्वानी रुद्रपुर सहित राज्य की समस्याओं पर छोटी मोटी घोषणा कर सकते हैं जिसमे जमरानी बांध निमार्ण प्रमुख है , राज्य में भाजपा की सरकार है लिहाजा बड़ी घोषणा की गुंजाइश कम है ।
उधम सिंह नगर में मोदी की जनसभा के लिए भाजपा ने लगाया ऐड़ी चोटी का जोर
Spread the love